चेहरे पर अनचाहे बालों से हैं परेशान तो आजमाइए ये घरेलू फेसमास्क, जानें कैसे करें तैयार

चेहरे पर अनचाहे बालों से हैं परेशान तो आजमाइए ये घरेलू फेसमास्क, जानें कैसे करें तैयार

अम्बुज यादव

सभी लोगों की चाहत होती है कि उनका चेहरा और त्वचा दाग रहित रहें, जिसके लिए कई तरह की क्रीम और अन्य प्रकार के उपचार करते रहते हैं। लोगों का मानना है कि उपचार और क्रीमों के उपयोग से हम अपने चेहरे को चमकदार और सुंदर बना सकते हैं, लेकिन कई बार हम नहीं चाहते तब पर भी हमारे चेहरे पर बाल आ जाते है और वह हमारी सुंदरता को कम कर देते हैं। अगर आपके साथ ऐसा हो रहा है तो परेशान होने की जरुरत नहीं है आज हम आपको बताएंगे की आखिर अनचाहे बालों को अपने चेहरे पर से कैसे दूर करें और वो भी घरेलू उपायों द्वारा, तो आइए जानते हैं कुछ घरेलू फेसमास्क के बारे में जो आपके चेहरे से अनचाहे बालों को हटाने में मदद करेंगे।

पढ़ें- बढ़ती उम्र में इन तरीकों से रखें अपनी त्वचा का ख्याल, झुर्रियां होंगी दूर

लाल मसूर की दाल का फेसमास्क:

इस फेसमास्क को बनाने के लिए आप सबसे पहले लाल मसूर की दाल को रातभर भिगोकर रख दीजिए। अब सुबह इसे अच्छी तरह बारीक पीस लीजिए। अब इस पेस्ट में चुटकीभर हल्दी मिला लीजिए, साथ ही कच्चा दूध भी। अब इस लेप को अपने पूरे चेहरे पर लगा लीजिए। 15 मिनट बाद अपने चेहरे को धो लें। यह फेसमास्क चेहरे के अनचाहे बालों को मिटाने के लिए बहुत कारगर है।

बेसन और दही का फेसमास्क:

1 चमच दही और 1 चमच बेसन लें। इन्हें समान मात्रा में मिलाकर अपने पूरे चेहरे पर लगाएं और अच्छी तरह सूखने पर अपने चेहरे को धो लें। इसका रोज इस्तेमाल करने पर आप अपने चेहरे पर बदलाव देख पाएंगे और धीरे-धीरे आपके चेहरे के अनचाहे बाल भी कम होते जाएंगे।

केले और शहद का फेसमास्क:

इस फेसमास्क को बनाने के लिए सबसे पहले आप केले को अच्छी तरह से मैश कर लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच शहद मिला लीजिए। अब अच्छी तरह से इन दोनों को मिक्स कर लें और अपने पूरे चेहरे पर लगाकर 10 मिनट के लिए छोड़ दीजिए। सूखने के बाद साफ पानी से अपना चेहरा साफ कर लें। इस फेसमास्क का इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार जरूर कीजिए।

इसे भी पढ़ें-

चेहरे को बेदाग और जवां रखने के लिए अपनाएं ये आयुर्वेदिक तरीके

जानें, कहां से पैदा हुआ Corona Virus और लोगों पर कैसे करता है असर

समय से पहले चेहरे पर बुढ़ापा झलकने के पीछे ये वजहें भी हो सकती हैं

संडे हो या मंडे रोज खाएं अंडे, रोजाना खाने से सेहत को ऐसे लाभ मिलता है

ये वो वैज्ञानिक तरीका है, जिससे आप तेजी से वजन कम कर पाएंगे

घबराहट होने पर तुरंत हो जाएं सावधान, ये लक्षण दिखें तो लें डॉक्टर की सलाह

 

 

 

 

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।